घाटा मेहंदीपुर सिद्ध पीठ पीठाधिपति डॉ.नरेशपुरी महाराज के सात्रिध्य में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की और शिव की पौड़ी हरिद्वार में आयोजित पच्चीस दिवसीय पार्थिवेश्वर चिंतामणि महाप्रयोग अनुष्ठान 2 सितंबर 24 मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें जयपुर सहित देशभर से अनेक संत-महंतो सहित श्रद्धालु पहंचे।
निरंजनी अखाड़ा प्रमुख स्वामी कैलाशानंद महाराज. आवाहन पंच दशनाम अखाड़ा प्रमुख स्वामी अरुण गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी, त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज, संत समाज अध्यक्ष सियाराम दास महाराज, संयुक्त भारतीय धर्मं संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर उत्ताखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डॉ.शैलैंद्र सिंह, गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, विहिप के उमा शंकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, आईएएस घनश्याम बैरवा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, राजस्थान के पुर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, पानीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पं.सुरेश मिश्रा आदि ने पार्थिव शिवलिंग पुजन किया।
इस आयोजन में तीन लाख इक्यावन हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण व पूजन के साथ दो सौ इक्यावन ब्राह्मणों द्वारा पांच लाख इक्यावन हजार महामृत्युंजय मंत्र जाप, इक्यावन हजार विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, एक सौ आठ श्री मदभागवत व रामचरित्र मानस के पाठ किए गए। अनुष्ठान के समापन पर षड दर्शन साधु समाज और 13 अखाड़ों के 2500 महामंडलेश्वर, श्री महंत एं साधुओं को प्रसादी कराई।